Gonda News-14 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला

Gonda News- गोंड़ा के तरबगंज रेतादलसिंह सेझिया टेपरा का एक ताजा मामला सामनें आया है कि 14 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला, परिवार वाले बच्चे की मौत को हत्या बता रहे, कल एक निमंत्रण में गया था मृतक सत्यम, थाने से 100 मीटर दूर खून से लथपथ मिला, CHC से जिला अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, खून ज्यादा बह जाने से सत्यम ने तोड़ा दम, घर आते सत्यम के साथ था उसका चचेरा भाई, बाइक सवार दो लोगों पर हत्या का आरोप , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा पूरा सच- SHO, तरबगंज रेतादलसिंह सेझिया टेपरा का मामला।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है सब सच सामनें आ जायेगा।

READ ALSO-UP NEWS-टीबी से बीमार मरीज के नाम पर लिया लोन

Show More

Related Articles

Back to top button