
गोंडा/अयोध्या। रविवार को गोंडा-अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग पर हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने इस व्यस्त मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहली घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला गांव के पास हुई, जहां उत्तराखंड रोडवेज की बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीता अग्रवाल (40), अक्षत (22), आशु (22) के रूप में हुई है।
परिवार गोंडा में रिश्तेदारी कार्यक्रम से लौटकर अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था, जहां से उन्हें बेंगलुरु के लिए उड़ान पकड़नी थी। हादसे में नेहा गुप्ता समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत
दूसरी दुर्घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुनन खां चौराहे के पास हुई, जहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर में 30 वर्षीय सरवन गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों हादसों के बाद पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – Bahraich News : आदमखोर भेड़िए का आतंक : घर से चार माह के मासूम को उठा ले गया, कपड़े और लोथड़े मिले
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने गोंडा-अयोध्या मार्ग पर ट्रैफिक सुरक्षा और निगरानी की स्थिति पर चिंता गहरा दी है।



