
Gonda- फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम उदितपुर टोला रामधनपुर का निवासी है मेरे छोटे भाई मैनुल्लाह और उनकी पत्नी के बीच आपसी वाक युद्ध हुआ हम तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं तीसरे भाई जैनुल्लाह ने नेमुननिशा के साथ मिलकर मेरे परिवार के चार लोगों के विरुद्ध एक सप्ताह पूर्व 25-04-2025 को फर्जी ढंग से बी.एन.एस. 115(2), 352, 351(3) महिलाओं के बीच जो कुछ हुआ उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है मेरा दोष सिर्फ इतना है कि मैं उन दोनों का बड़ा भाई हूं हल्के के नायब दरोगा अतुल कुमार सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि थाने पर खाली हाथ मत आइएगा, टाइट होकर आइएगा नहीं तो बहुत महंगा पड़ेगा, उक्त दरोगा आए दिन फर्जी मुकदमे में क्षेत्र के लोगों को फंसाने की धमकी देकर धन दोहन करते रहते हैं, जिससे पुलिस विभाग की बदनाम कर सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पीड़ित व्यक्ति ने जांच कराकर न्याय और फर्जी मुकदमे से बरी होने की मांग किया है।