
Goa Fire : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य पुलिस और CBI की संयुक्त टीम अगले कुछ दिनों में थाईलैंड जाएगी ताकि नाइटक्लब आग त्रासदी के आरोपी लूथरा भाइयों की कस्टडी लेकर उन्हें गोवा लाया जा सके। उन्होंने बताया कि थाई अधिकारियों ने भारत के अनुरोध पर गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को हिरासत में ले लिया है।
नॉर्थ गोवा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के को-ओनर लूथरा भाई उस भीषण आग के मुख्य आरोपी हैं, जिसमें शनिवार देर रात 25 लोगों की मौत हुई थी। उन पर क्लब संचालन में भारी लापरवाही और नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
CM सावंत ने कहा, “गृह मंत्रालय (MHA), विदेश मंत्रालय (MEA) और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आज सुबह दोनों को हिरासत में लिया गया। हमारी पुलिस और CBI टीम जल्द थाईलैंड जाएगी और उन्हें गोवा लेकर आएगी। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले राज्य पुलिस ने लूथरा भाइयों के पासपोर्ट रद्द कराने के लिए MEA से संपर्क किया था। जांच में पता चला कि आग लगने के मात्र 90 मिनट बाद दोनों ने MMT प्लेटफॉर्म पर फुकेट के लिए टिकट बुक कर ली थी।
गोवा पुलिस PRO नीलेश राणे ने बताया, “7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे टिकट बुक की गई, जबकि पुलिस और फायर सर्विस आग बुझाने व लोगों को बचाने में जुटी थी।”
को-ओनर ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेश
इस बीच, क्लब के अन्य को-ओनर अजय गुप्ता को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट के बाहर गुप्ता ने कहा कि वह क्लब के संचालन में शामिल नहीं थे और केवल “स्लीपिंग पार्टनर” हैं।
पुलिस अब पंचायत सचिव रघुवीर बागकर और सरपंच रोशन रेडकर पर भी कार्रवाई की तैयारी में है। दोनों ने स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा रखी है।
राज्य सरकार ने भी बड़े स्तर पर सख़्ती शुरू कर दी है। ज्यादा भीड़ वाले नाइटक्लब और रेस्टोरेंट की जांच तेज कर दी गई है और वागाटोर स्थित एक नाइटक्लब सहित तीन प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है। CM सावंत ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियम तोड़ने वाले क्लबों पर भी कार्रवाई होगी।



