Ghosi News-पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर घोसी के पत्रकारों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञाप

Ghosi News-सीतापुर जनपद के महोली तहसील में दैनिक जागरण के निडर एवं साहसी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में रोष है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिससे पत्रकारों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इसी संबंध में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन घोसी इकाई द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी को सौंपा गया। ज्ञापन में हत्या के दोषियों के इनकाउंटर एवं उनके अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है। साथ ही दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील की गई है। पत्रकार संगठनों ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही पत्रकारों पर हमलों की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है ताकि पत्रकार अपनी कलम को निडरतापूर्वक चला सकें।पत्रकारों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की उदासीनता एवं संदेहास्पद कार्यशैली इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश स्तर पर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि वह इस मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल ठोस कदम उठाए।

Read Also-Romantic dinner recipe ideas: 5 ऐसी रोमांटिक डिनर रेसिपी जो आपकी डेट नाइट को बनाए बेहतरीन

इस दौरान तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा पत्रकार प्रदीप राय, अरविंद राय, दीनानाथ दुबे, सत्यव्रत राय शास्त्री, प्रेमचंद गुप्ता, रुपेंद्र भारती, वायुनन्दन मिश्रा, उमाशंकर उपाध्याय, सतीश कुमार पाण्डेय, मिथिलेश कुमार राय, संजय यादव, अज़हान आलम”आफ़ताब”, बन्ने खा, मोहसिन, विकास सिंह, हरिकेश यादव, विवेक चौहान, मनोज राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button