
Ghaziabad-पुलिस महकमे की छवि पर सवाल खड़े करने वाला बड़ा मामला सामने आया है। लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उसने कार चोरी करने वाले गैंग से ऑन डिमांड ब्रेज़ा कार चोरी करवाने की बात कही थी।
मामला तब खुला जब चोरों ने लिंक रोड थाना क्षेत्र से एक ब्रेज़ा कार चोरी कर मुरादनगर की सबसे संवेदनशील जगह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लावारिस खड़ी कर दी। पुलिस सीसीटीवी जांच के बाद वहां पहुँची तो कार के पास उन्हें वही मनीष मिला, जो पहले मुरादनगर थाने में तैनात रह चुका था।
जांच में सामने आया कि पुलिस ने कार पर GPS ट्रैकर लगाया हुआ था। तभी मनीष मौके पर पहुँचे सिपाहियों को अपने साथ चाय पिलाने ले गया, ताकि चोर मौके से गाड़ी हटा दें। लेकिन ट्रैकर बीप करने लगा और पुलिस एक्टिव हो गई। बाद में कार बागपत के चांदीनगर इलाके से बरामद हुई।
2 सितम्बर को पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया। पकड़े गए कार चोरों ने पूछताछ में बताया कि सिपाही मनीष भी इस पूरे खेल में शामिल था।
फिलहाल मनीष को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि जब सिपाही की भूमिका सीधे अपराध में सामने आ गई है तो अब तक उसके खिलाफ FIR दर्ज क्यों नहीं की गई?