Ghajini Movie:आमिर की फिल्म ‘गजनी’ में इस सुपरस्टार को देखना चाहते थे बोनी कपूर, आज भी है अफसोस

Ghajini Movie:सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ साल 2008 में रिलीज हुई थी और यह उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल रही। फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री असिन नजर आई थीं। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल सिनेमा की इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक थी, जिसे अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने प्रोड्यूस किया था। अब इस फिल्म को लेकर मशहूर निर्माता बोनी कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

सलमान खान को लेकर बनाना चाहते थे ‘गजनी’एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि असल में वह ‘गजनी’ का हिंदी वर्जन खुद बनाना चाहते थे और इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद सलमान खान थे। बोनी के मुताबिक, फिल्म ‘तेरे नाम’ में इंटरवल के बाद सलमान का सिर मुंडवाया हुआ लुक और उनकी दमदार बॉडी उन्हें ‘गजनी’ के किरदार के लिए बिल्कुल फिट लगती थी। उन्हें लगा था कि सलमान सूर्या के किरदार को बेहद प्रभावशाली तरीके से निभा सकते थे।

हिंदी राइट्स को लेकर टलता रहा फैसलाबोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने तमिल ‘गजनी’ के निर्माता मधु मंटेना से इसके हिंदी अधिकार खरीदने के लिए संपर्क किया था। हालांकि, उन्हें करीब छह महीने तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा कि हो जाएगा। इस देरी की वजह से फिल्म उनके हाथ से निकलती चली गई और वह अंतिम फैसला नहीं ले पाए। बोनी कपूर ने आगे बताया कि इसी दौरान फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रदीप रावत ने तमिल ‘गजनी’ आमिर खान को दिखाई। फिल्म देखने के बाद आमिर को कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने मधु मंटेना और अल्लू अरविंद के साथ मिलकर हिंदी रीमेक करने का फैसला कर लिया। करीब छह महीने के भीतर फिल्म आमिर खान की झोली में चली गई और वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए।

बोनी कपूर ने साफ कहा कि उन्हें आज भी इस बात का अफसोस है कि वह सलमान खान के साथ ‘गजनी’ नहीं बना पाए। उनका मानना है कि अगर यह फिल्म सलमान के साथ बनती, तो वह भी दर्शकों के बीच उतनी ही बड़ी हिट साबित होती। बावजूद इसके, बोनी मानते हैं कि आमिर खान की ‘गजनी’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक यादगार फिल्म बनकर दर्ज हो चुकी है।

Ghajini Movie:Read Also-Somvasari-Rudrabhishek:श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ के साथ सोमवासरीय रूद्राभिषेक

Show More

Related Articles

Back to top button