Gaziabad News: आंगनबाड़ी केंद्र मोरटी, ब्लॉक रजापुर में उद्घघाटन डीएम व सीडीओ ने किया  

Gaziabad News: टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से तैयार किए गए शासन के नक्शे के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र मोरटी, ब्लॉक रजापुर का उद्घघाटन डीएम इन्द्र विक्रम सिंह व सीडीओ गाजियाबाद के द्वारा किया गया। प्रतिदिन केंद्र पर आने वाले तीन से 6 वर्ष के लाभार्थियों के बैठने हेतु अत्यधिक लाभकारी केंद्र का निर्माण किया गया, जिसके अंतर्गत एक कक्ष रसोईघर भंडार गृह एवं शौचालय है, जिन्हें बच्चों के अनुरूप बनाया गया है, पेंटिंग इस तरह से की गई है कि बच्चों को बिना किसी किताब कॉपी पेंसिल के पढ़ाया जा सके। चित्रकारी इतनी रोचक है कि बच्चे खेल-खेल में ही अधिक जानकारी हासिल कर पाएंगे।

आंगनबाड़ी केंद्र प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में ही स्थापित है। भविष्य में आंगनबाड़ी केंद्र की अनौपचारिक शिक्षा से प्राइमरी स्कूल की औपचारिक शिक्षा को ग्रहण करने में तारतम्यता बनी रहेगी, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दिया जाने वाला हॉट कुक्ड फूड कोलोकेटिड होने के कारण सफलतापूर्वक दिया जाने में सरलता रहेगी। केंद्र में समय-समय पर होने वाली गतिविधियां जैसे अन्नप्राशन, गोद भराई मातृ बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सकेगा।

Gaziabad News: also read- BJP attack on Rahul Gandhi: भाजपा प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी जब से संसद में विपक्ष के नेता बने हैं, वह भय और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं

डीएम ने कहा मैं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की भव्यता से संतुष्ट हूँ, इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से वार्ता की गई। बच्चों द्वारा फूल देकर डीएम को सम्मानित किया गया। बच्चों के गले में हाथ से बने हुए नेम टैग देखकर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय, मनीष मिश्रा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती सुमन टाटा फ़ाउंडेशन, एवं उनकी समस्त टीम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रिंसिपल एवं अध्यापक और आईसीडीएस से सीडीपीओ शारदा सुपरवाइजर पूनम शर्मा, विनीता रेखा रानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका उपस्थित रहीं। दो बच्चों का अन्नप्राशन और दो महिलाओं की गोद भराई जिला अधिकारी द्वारा की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button