
Gorakhpur News . गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्मार्ट तकनीकी समाधान विकसित करने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में डीआरडीओ अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव डॉ. समीर वी. कामत की उपस्थिति रही।
डॉ. कामत ने कहा कि यह सहयोग स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के परिनियोजन और तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करेगा। समझौते के तहत लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, सामरिक एवं रणनीतिक परिचालन, चिप डिज़ाइन, हार्डवेयर सुरक्षा, ब्लॉकचेन और होमोमॉर्फिक एन्क्रिप्शन जैसी उन्नत तकनीकों पर संयुक्त अनुसंधान किया जाएगा।
जीएसवी के कुलपति प्रो. मनोज चौधरी और डीआरडीओ के महानिदेशक (टीएम) डॉ. लाल चंद मंगल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग से दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम, सेमिनार, सम्मेलन और क्षमता निर्माण गतिविधियाँ संचालित करेंगे।
यह भी पढ़ें – Mau News-जनपद मऊ के माऊरबोझ निवासी डॉ. विवेक तिवारी को नेपाल में साहित्य सम्मान, जनपद में खुशी की लहर
रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत गति शक्ति विश्वविद्यालय पहले ही भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के साथ लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन अनुसंधान के लिए जुड़ा हुआ है। डीआरडीओ के साथ यह नया सहयोग विश्वविद्यालय के अनुसंधान ढांचे को और मजबूत करेगा।



