Gandhi Maidan Event : राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान 6 जुलाई को एक बार फिर धर्म और आस्था के सबसे बड़े आयोजनों में से एक का साक्षी बनने जा रहा है। यहां पहली बार ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में संत, महंत, धर्माचार्य और श्रद्धालु जुटेंगे।
इस आयोजन का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) समेत कई नामचीन संतों के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। महाकुंभ के दौरान धार्मिक प्रवचन, सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता पर आधारित संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन को सनातन धर्म की परंपराओं को जागरूक करने और आध्यात्मिक विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक यह महाकुंभ राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
गांधी मैदान को सजाया जा रहा है मंदिर की भांति, और लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनज़र तमाम व्यवस्था की जा रही है।