
Magh Mela Fraud: प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था की आड़ में ठगी करने का मामला सामने आया है। पौष पूर्णिमा स्नान के मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकली नोट और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार ये फर्जी बाबा साधु-संतों का भेष बनाकर श्रद्धालुओं को झांसे में लेते थे और दान-दक्षिणा के नाम पर ठगी करते थे। भीड़भाड़ और श्रद्धालुओं की आस्था का फायदा उठाकर ये लोग सक्रिय थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। माघ मेले में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है।



