Pratapgarh News – श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव भव्य समापन पर पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और पूर्व सांसद धनंजय सिंह

Pratapgarh News – जनपद प्रतापगढ़ में स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय “श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव” का मंगलवार को भव्य भंडारे के साथ सफल समापन हुआ। इस विशाल भंडारे में कई सम्मानित अतिथिगण, क्षेत्र के नागरिक और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया, और पूरा परिसर भक्ति, उत्साह और सेवा-भाव से सराबोर दिखाई दिया। भंडारे के पावन अवसर पर पुर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस विराट आयोजन और डॉ. निरुपमा सिंह के सेवा भाव की जमकर सराहना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

समापन दिवस की शुरुआत यज्ञ से हुई, जिसमें समाजसेविका एवं स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ. निरुपमा सिंह, प्रदीप सिंह, मुख्य जजमान ददई सिंह, शांति सिंह तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने समाज कल्याण और लोक-कल्याण की मंगलकामनाओं के साथ आहुति अर्पित की।सप्ताह भर चले इस आयोजन में डॉ. निरुपमा सिंह द्वारा कथा के साथ सामाजिक उत्थान और जनजागरण के बहुआयामी प्रयास किए गए, जिनमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर, जैसे कृषि, उद्द्यान, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, दहेज उन्मूलन और दिव्यांगजन कल्याण को समर्पित रहा। पूरे सात दिन प्रतापगढ़ के ग्राम खूझी (ब्लॉक मांधाता) में श्रद्धालुओं, ग्रामीण महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और सम्मानित नागरिकों का विशाल जमावड़ा देखने को मिला। सभी ने एकमत होकर डॉ. निरुपमा सिंह और स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी की सेवा, संस्कार और जागरूकता से जुड़ी इस अनोखी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।मंगलवार को हुए भव्य समापन और भंडारे में विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह , प्रतापगढ़ से भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला महामंत्री आलोक कुमार, केपी ट्रस्ट के मालिक केपी श्रीवास्तव, प्रयागराज एमएलसी रंजीत सिंह, होमगार्ड कमांडेंट अंशुमान सिंह प्रमुख व्यक्तियों में कुंदन सिंह प्रदेश अध्यक्ष डिग्री कालेज संघ, पूर्व प्रमुख गुड्डन सिंह,केपी सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button