Bihar Election 2025 : पहले चरण का मतदान संपन्न, 60 फीसदी से अधिक वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 60.13% मतदान हुआ। बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग, कई दिग्गजों की साख दांव पर।

Bihar Election 2025. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान सोमवार शाम 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक़, पहले चरण में शाम 5 बजे तक औसतन 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आयोग का कहना है कि इस बार बिहार अपने इतिहास का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने की ओर अग्रसर है।

कहां कितना मतदान?

सबसे अधिक मतदान बेगूसराय जिले में 67.32% हुआ, जबकि गोपालगंज (64.96%) और मुजफ्फरपुर (64.63%) मतदान प्रतिशत के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पटना जिले में 55.02% वोट पड़े। वहीं, लखीसराय में 62.76%, मधेपुरा में 65.74%, सहरसा में 62.65% और समस्तीपुर में 66.65% मतदान हुआ।

अन्य जिलों में बक्सर (55.10%), भोजपुर (53.24%), दरभंगा (58.38%), नालंदा (57.58%), खगड़िया (60.65%), शेखपुरा (52.36%), सीवान (57.41%), सारण (60.90%) और वैशाली (59.45%) में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो राघोपुर में 64.01%, महुआ में 54.88%, अलीनगर में 58.05%, तारापुर में 58.33%, छपरा में 56.32%, फुलवारी में 62.14%, मोकामा में 62.16%, लखीसराय में 60.51* और बांकीपुर में लगभग 40% मतदान दर्ज किया गया।

पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। इनमें राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, भाजपा के सम्राट चौधरी और मंगल पांडे, तथा जदयू के श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने विशेष सतर्कता बरती

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार आयोग ने विशेष सतर्कता बरती। कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित रखा गया। सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस की निगरानी रही।

2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था, जिसमें एनडीए ने 125 सीटें, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं। उस चुनाव में भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75 और कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं।

यह भी पढ़ें – Pratapgarh News- रानीगंज विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने की सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

इस बार भी मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच दिलचस्प बना हुआ है। पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण पर हैं, जो 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जिसके बाद तय होगा कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा – तेजस्वी यादव का महागठबंधन या एनडीए का नेतृत्व।

Show More

Related Articles

Back to top button