Firozabad News-प्रधानमंत्री ने सेना और देश के स्वाभिमान को गिराया: संजय सिंह

Firozabad News-आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को फिरोजाबाद में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की सेना और राष्ट्रीय स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया तो वहीं यूपी में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह रविवार को जिले की जसराना तहसील के गांव पैंढत में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जब हमारी सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके पर कार्रवाई करने और बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की तैयारी में थी, उसी वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर सीजफायर घोषित कर दिया। इससे सेना का मनोबल टूटा और देश का सम्मान भी कम हुआ।

उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री के व्यापारी दोस्त के हितों की रक्षा के लिए किया गया। सेना का मनोबल गिरा दिया गया, देश के स्वाभिमान की बलि दी गई और आज तक वो चार खूंखार आतंकी मारे नहीं गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार शैली पर भी कटाक्ष किया। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पूरे देश में सेना की वर्दी पहन कर वोट मांग रहे हैं। अब तो यह भी कह रहे हैं कि घर-घर सिंदूर बांटेंगे। प्रधानमंत्री अब सिंदूर के सौदागर बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Firozabad News-Read Also-Prayagraj News: देश के अंतिम नागरिक तक न्याय पहुंचाना हमारा मौलिक कर्तव्य- सीजेआई

Show More

Related Articles

Back to top button