Firozabad News-रिश्तेदार से पैसों का विवाद,

Firozabad News-थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को पैसों के विवाद में एक युवक ने खुद को आग लगा ली और नाले में कूद गया। पुलिस ने झुलसे युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है।थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर स्थित ब्रह्मांड चौराहा निवासी मनीष पुत्र जोगिंदर का अपने ही एक रिश्तेदार गणेश से लेनदेन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया। जिसको लेकर मनीष ने थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। जिससे वह जलने लगा। मनीष के शरीर से आग की लपटे उठती देख आस पास के लोग हैरान रह गए। मनीष आग बुझाने के लिए तत्काल पास में ही मौजूद नाले में कूद गया। चीख पुकार मचने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल मनीष को नाले से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है।

Read Also-Lucknow News: डालीबाग में DGP कार्यालय के पास बनेगा नया पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय

पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है मनीष का अपने रिश्तेदार गणेश से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद है। विवाद होने कर मनीष ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाई है। मनीष के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button