
Filmy Style Abduction: मथुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक ड्यूटी जा रही एक युवती का दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी रविंद्र सिंह आईसीआईसीआई बैंक की कोसीकलां शाखा में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी प्रियंका, जो गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर की रहने वाली हैं, मथुरा की भूतेश्वर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में नौकरी करती हैं। करीब चार वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन प्रियंका के मायके पक्ष ने इस शादी को कभी स्वीकार नहीं किया।
बताया जा रहा है कि मायके पक्ष के लोग कई बार प्रियंका को पति को छोड़कर वापस चलने के लिए समझा चुके थे। नवंबर माह में भी दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई थी, लेकिन प्रियंका ने साफ इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज़ मायके पक्ष के लोग कथित रूप से इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे।
घटना के दिन प्रियंका बैंक ड्यूटी के लिए जा रही थीं, तभी कुछ लोग कार से पहुंचे और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना को देखकर बैंक कर्मियों ने तुरंत प्रियंका के पति रविंद्र सिंह को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पति ने यूपी डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और टोल प्लाजा पर कार नंबर ट्रेस किया गया। जांच में सामने आया कि कार गुजरात नंबर की है, जिसके बाद पति ने मायके पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाया।
कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने फोन पर युवती के पिता से बातचीत की और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि युवती को कोई नुकसान पहुंचा तो सभी जिम्मेदारों को जेल भेजा जाएगा। कोतवाल के अनुसार, युवती के पिता ने उसे सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और युवती की सुरक्षित वापसी का इंतजार किया जा रहा है।



