
Fatehpur: जिले में शनिवार को शराब पीने के बाद आपस में हुए विवाद से नाराज सगे भतीजे ने चाचा को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव निवासी सियाराम कुशवाहा (38) अपने भतीजे संदीप कुशवाहा के साथ शराब पी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी व गाली गलौज शुरू हो गई। कहासुनी में धीरे-धीरे विवाद में बढ़ गया और गुस्से में आकर भतीजे संदीप ने चाचा सियाराम पर लाठी से सिर पर हमला कर दिया। सियाराम गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
विवाद का शोर-शराबा सुनकर घर में मौजूद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रक्त रंजित सियाराम को तत्काल सीएचसी बिंदकी ले गये, जहां चिकित्सक ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Fatehpur: also read- Saharanpur: बच्ची का खून से लतपथ मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।