
Pratapgarh police – थाना फतनपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से जुड़े 10,000 रुपये के इनामी अन्तरजनपदीय अपराधी धर्मचन्द्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर प्रतापगढ़, भदोही और चंदौली जिलों में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में फतनपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: धर्मचन्द्र राजभर
पिता का नाम: शिवराज राजभर
निवासी: ग्राम खालिसपुर, मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी
आयु: लगभग 26 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 105/2023 धारा 3/5ए, 5बी, 8 गौवध निवारण अधिनियम और 307, 427 भादवि, थाना फतनपुर, प्रतापगढ़
2. मु.अ.सं. 67/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 207 एमवी एक्ट, थाना ऊँज, भदोही
3. मु.अ.सं. 38/2025 धारा 3/5ए, 5बी, 8 गौवध निवारण अधिनियम और 325 बीएनएस, थाना सैयदरजा, चंदौली
4. मु.अ.सं. 190/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना फतनपुर, प्रतापगढ़
पुलिस टीम
उप निरीक्षक राहुल कुमार
उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह
उप निरीक्षक राजनाथ यादव
कांस्टेबल रोहित यादव
थाना फतनपुर, प्रतापगढ़
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



