FASTag New Rule : फास्टैग से अब पार्किंग और पेट्रोल का भी पेमेंट, सड़क परिवहन मंत्रालय की नई योजना

FASTag New Rule :  अब टोल टैक्स के बाद फास्टैग का इस्तेमाल और भी बढ़ने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक नई योजना लेकर आ रहा है, जिसके तहत फास्टैग के जरिए पार्किंग शुल्क और पेट्रोल पंप पर भुगतान किया जा सकेगा। मंत्रालय के अनुसार इस योजना का छह महीने का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है, जिसके बाद इसे देशभर में लागू करने की तैयारी की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और लोगों को नकद या कार्ड की झंझट से राहत दिलाना है। नई व्यवस्था लागू होने पर वाहन चालक पार्किंग एरिया में एंट्री और एग्जिट के साथ ही पेट्रोल और डीजल भरवाने का भुगतान सीधे अपने फास्टैग से कर सकेंगे।

मंत्रालय का कहना है कि इस सिस्टम से समय की बचत होगी और पेट्रोल पंप व पार्किंग स्थलों पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात मिलेगी। ट्रायल के दौरान चुनिंदा शहरों और पेट्रोल पंपों पर इस तकनीक को परखा गया, जहां यह व्यवस्था पूरी तरह कारगर पाई गई।

फिलहाल मंत्रालय योजना के अंतिम दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है। जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम देश में कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन को नई रफ्तार देगा।

Show More

Related Articles

Back to top button