
Farrukhabd News. फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर स्थित बायो ऑयल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से उठती 25 मीटर ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करीब तीन हजार लीटर डीजल भरा हुआ है, जिससे आग तेजी से फैल रही है।
यह भी पढ़ें – अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, बोले – पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए एसआईआर
यह बायो ऑयल फैक्ट्री लगभग 22 बीघा क्षेत्र में फैली हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पास के चौरसिया गांव से पानी भरकर ला रहे हैं। सबमर्सिबल और टयूबवेल के जरिए पानी आपूर्ति की जा रही है।
डीएम बोले – हालात नियंत्रण में
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज और सीओ मौके पर मौजूद हैं। डीएम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फैक्ट्री में रखे कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के कारण लपटें बढ़ गईं। हादसे में एक व्यक्ति झुलसा है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है और हालात नियंत्रण में हैं।
यह भी पढ़ें – Bihar Election 2025 : कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मचा बवाल, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा