Faridabad News : आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लखनऊ की महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Faridabad News : फरीदाबाद में तीन राज्यों में फैले आतंकी नेटवर्क का खुलासा। लखनऊ की महिला डॉक्टर की कार से AK-47 बरामद, 2,563 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त।

फरीदाबाद/लखनऊ। फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। लखनऊ की एक महिला चिकित्सिक डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी स्विफ्ट डिज़ायर कार से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। जांच एजेंसियों का मानना है कि उनका संबंध जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी नेटवर्क से है।

यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब हरियाणा के धौज गाँव स्थित एक किराए के मकान से 360 किलोग्राम विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। यह घर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. मुज़म्मिल शकील का बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में शिक्षक थे।

तीन राज्यों में फैला नेटवर्क

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गई है। इनमें तीन डॉक्टर शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि डॉ. शाहीन को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर लाया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकी मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद जैसे संगठनों से जुड़ा हुआ है। यह नेटवर्क तीन राज्यों – जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त अभियान से इस मॉड्यूल का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है।

दूसरे घर से 2,563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद

फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को बताया कि फतेहपुर तगा गाँव में डॉ. मुज़म्मिल शकील द्वारा किराए पर लिए गए एक अन्य मकान से करीब 2,563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

फरीदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी ने आठ महीने पहले मकान किराए पर लिया था। अब तक दो किराए के मकानों का पता चला है, एक से विस्फोटक और हथियार, तथा दूसरे से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। कुछ मौलवियों से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी और जानकारी देना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें – Heart Attack Prevention – हार्ट अटैक अब युवाओं को भी बना रहा शिकार — कार्डियक सर्जन ने दी चेतावनी और बचाव के 3 उपाय

अधिकारियों ने फिलहाल गिरफ्तारियों की सटीक तारीखों का खुलासा नहीं किया है, पर बताया कि तीनों राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियाँ संयुक्त रूप से पूरे नेटवर्क की कड़ियां सुलझाने में जुटी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button