Explosive return to WWE: WWE यूनिवर्स को मिला बड़ा तोहफा, एजे स्टाइल्स की वापसी तय

Explosive return to WWE: के दिग्गज सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फैंस के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि स्टाइल्स जल्द ही रेसलिंग रिंग में वापसी कर सकते हैं। वह पिछले कुछ समय से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

63 बार भिड़ चुके हैं जॉन सीना से

एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच की दुश्मनी WWE इतिहास की सबसे चर्चित राइवलरी में से एक रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सुपरस्टार अब तक 63 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें एजे स्टाइल्स ने 28 बार जॉन सीना को हराया है और कई बार स्टील की रॉड और चेयर से उनकी जमकर पिटाई भी की है।

अभी भी अधूरी है डोमिनिक मिस्टीरियो के साथ कहानी

फिलहाल, एजे स्टाइल्स की WWE में डोमिनिक मिस्टीरियो के साथ चल रही कहानी अधूरी है। इस फ्यूड का अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि उनकी वापसी के बाद इस दुश्मनी को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

रिटायरमेंट को लेकर अभी भी संशय

2019 में एजे स्टाइल्स ने कहा था कि WWE के साथ उनका उस समय का कॉन्ट्रैक्ट उनके करियर का अंतिम कॉन्ट्रैक्ट होगा। लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने डील बढ़ा ली है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि यह उनका आखिरी अनुबंध होगा या नहीं। हालांकि, उन्होंने रेसलिंग से जल्द रिटायर होने की इच्छा जरूर जाहिर की है।

AEW से भी हुई थी बातचीत

2019 की शुरुआत में एजे स्टाइल्स ने AEW (All Elite Wrestling) के यंग बक्स के साथ भी बातचीत की थी। हालांकि, यह चर्चा कभी फाइनेंशियल डील तक नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने उसी साल WWE के साथ फिर से करार कर लिया।

Explosive return to WWE: also read- Pratapgarh Moharram security- मोहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर ने बाघराय क्षेत्र में किया रूट मार्च, ताजियादारों से की शांति की अपील

रेसलिंग जगत में चमका नाम

एजे स्टाइल्स को रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE के अलावा कई अन्य प्रमोशंस में भी सफलता हासिल की है। अब देखना होगा कि वह रिटायरमेंट से पहले कितनी बार और रिंग में अपना दमखम दिखाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button