Entertainment: इस समय हर कोई वेब सीरीज ”Panchayat-3” को लेकर उत्सुक है। पिछले दो सीजन के बाद दुनियाभर के दर्शक ”पंचायत 3” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस सीरीज में Manju Devi उर्फ Nina Gupta को भी दर्शकों का अच्छा प्यार मिला। नीना गुप्ता एक इंटरव्यू के दौरान शुरुआती जिंदगी के संघर्ष का खुलासा किया है।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया है कि, ”आज अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से मेरी जिंदगी बदल गई है। लेकिन करियर की शुरुआत में पैसों की बहुत जरूरत थी। ज्यादा पैसे पाने के लिए मुझे बहुत सारे बुरे काम और गंदे रोल करने पड़े। लेकिन मैंने कई बार भगवान से प्रार्थना की कि वह उन दृश्यों को आगे न दिखाएं। लेकिन आज मैं ऐसे बुरे रोल्स को ना कह सकती हूं।” उन्होंने कहा कि हालांकि, पहले कभी इतनी दृढ़ता से ना नहीं कह सकी। आज मैं केवल वही स्क्रिप्ट करती हूं, जो मुझे पसंद है, मैं वह नहीं करती, जो मुझे पसंद नहीं है।
Entertainment: also read-New Delhi: मनोज तिवारी ने दिया वोट, मतदाताओं से वोट डालने की अपील
Nina Gupta ने आगे खुलासा करते हुए कहा, “मैं दिल्ली से आई हूं, इसलिए पहले मुंबई काफी मुश्किल शहर लगता था। हर तीन महीने में मुझे अपना सामान पैक करके वापस जाने का मन करता था। मैं वापस जाकर अपनी PHD करना चाहती थी। मुंबई एक ऐसा शहर है, मैंने सोचा कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रुक कर देखते हैं।” नीना ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि जब मैं मर जाऊंगी तो लोग लिखेंगे कि बोल्ड नीना गुप्ता अब नहीं रहीं। मतलब तब भी वो लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। चलो ठीक है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।”