
Emraan Hashmis film teaser release: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर सुर्खियों में है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर रिलीज हो चुका है।
टीजर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा– “बहादुरी, बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया।” वहीं टीजर की शुरुआत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सीन से होती है, जहां वे प्रधानमंत्री को कश्मीर को स्वतंत्र करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद भारतीय जवानों पर हुए हमले के दृश्य सामने आते हैं, जिसमें 70 सैनिकों को घुटनों के बल झुका हुआ दिखाया गया है। इसी बीच टीजर में इमरान हाशमी की धमाकेदार एंट्री होती है। वह फिल्म में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेन्द्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। दुबे वही अधिकारी हैं, जिन्होंने वर्ष 2003 में कुख्यात आतंकी गाजी बाबा को मार गिराने वाले अभियान का नेतृत्व किया था। उनकी वीरता के लिए उन्हें 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
Emraan Hashmis film teaser release: also read- Uttarakhand: केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो व रील बनाने पर प्रतिबंध
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। इसमें साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना, राहुल वोहरा, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने तैयार है।