
Elon Musk Sells Social Media Platform: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक बार फिर से हैरान करने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अपनी ही एआई कंपनी एक्सएआई को बेच दिया है। यह डील 33 अरब डॉलर की ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के तहत हुई है।
मस्क ने एक्स के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि एक्स और एक्सएआई का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कंप्यूटर, डेटा, मॉडल, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
45 अरब डॉलर का भुगतान, जिसमें 12 अरब डॉलर का कर्ज शामिल
मस्क ने बताया कि एक्सएआई, एक्स के लिए 45 अरब डॉलर का भुगतान करेगा, जो कि 2022 में ट्विटर (अब एक्स) की खरीदारी के समय दी गई राशि से थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, इस डील में 12 अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है।
एआई क्षमता को मिलेगी नई शक्ति
मस्क के मुताबिक, यह डील एआई की एडवांस्ड क्षमताओं को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ जोड़ने का काम करेगी। एक्सएआई की वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर आंकी गई है, जबकि एक्स की 33 अरब डॉलर बताई गई है। मस्क ने बताया कि एक्सएआई सिर्फ दो साल में दुनिया की अग्रणी एआई लैब्स में से एक बन चुका है, जो तेज़ी से नए मॉडल और डेटा सेंटर विकसित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह संयोजन अरबों यूज़र्स को अधिक स्मार्ट और अर्थपूर्ण अनुभव प्रदान करेगा और सत्यता तथा ज्ञान को आगे बढ़ाने के अपने मूल मिशन पर काम करता रहेगा।
ट्विटर से एक्स तक का सफर
मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए, जिसके चलते कई विज्ञापनदाता इससे दूर हो गए। उन्होंने कंपनी के 80% कर्मचारियों को निकाल दिया और हेट स्पीच, गलत जानकारी और यूज़र वेरिफिकेशन से जुड़ी नीतियों में बदलाव किए।
Elon Musk Sells Social Media Platform: also read- Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सली आईईडी विस्फोट, महिला गंभीर रूप से घायल
अब, इस नई डील के बाद, मस्क का एक्स और एआई के भविष्य को एक साथ जोड़ने का सपना एक कदम और आगे बढ़ चुका है।