
Election Commission of India: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आने वाला है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी की जाएगी। इसे लेकर दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिनवा मतदाता सूची से जुड़े अहम आंकड़े सार्वजनिक करेंगे।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम जांच सकेंगे।
2 करोड़ 89 लाख नाम कटने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, SIR प्रक्रिया के बाद करीब 2 करोड़ 89 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ 44 लाख पंजीकृत मतदाता दर्ज हैं। सूची के शुद्धिकरण के तहत बड़े पैमाने पर अपडेशन किया गया है।
इन कारणों से हटाए गए नाम
चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची से उन नामों को हटाया गया है—
-
मृत व्यक्तियों के नाम
-
स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके मतदाता
-
दो अलग-अलग स्थानों पर पंजीकृत मतदाता (डुप्लीकेट एंट्री)
आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया अधिक विश्वसनीय हो सके।
6 फरवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं होगा या जिनकी जानकारी में त्रुटि पाई जाएगी, वे 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
मतदाता संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वाने या संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1 करोड़ लोगों की मैपिंग नहीं
बताया जा रहा है कि करीब 1 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे मामलों में चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे, ताकि सत्यापन के बाद स्थिति स्पष्ट की जा सके।
दस्तावेज दिखाकर जुड़वाया जा सकेगा नाम
जिनका नाम कट गया है या सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे आधार, निवास प्रमाण पत्र या अन्य वैध दस्तावेज दिखाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकेंगे।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि अंतिम मतदाता सूची आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही जारी की जाएगी, ताकि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट और त्रुटिरहित हो।


