East Singhbhum News-इको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन पर छापा

East Singhbhum News- जिले के जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र पटमदा स्थित दलमा इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आने वाले पटमदा थाना क्षेत्र के सिसदा गांव में प्रशासन ने अवैध पत्थर खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक खदान से हिटाची मशीन जब्त की है। अंचलाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि इको सेंसिटिव क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य चल रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने कई पत्थर खदानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान सिसदा गांव स्थित एक खदान में खनन गतिविधि पाई गई। इसके बाद वहां से एक हिटाची मशीन जब्त की गई है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में खनन निरीक्षक अरविंद उरांव, पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, थाना प्रभारी करमपाल भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Read Also-New Delhi-जेएनयूएसयू चुनाव के लिए एबीवीपी सक्रिय
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर निवासी पत्थर व्यवसायी सुभाष शाही, जो पटमदा थाना क्षेत्र के गाड़ीग्राम में क्रशर प्लांट संचालित करते हैं, उन्होंने सिसदा गांव के निवासी अभिनव सिंह से रैयती जमीन को लीज पर लेकर वर्षों से खनन कार्य कर रखा था। यह जमीन दलमा के इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आती है, जहां किसी भी तरह की खनन गतिविधि पर प्रतिबंध है। इसके पूर्व भी प्रशासन ने इको सेंसिटिव जोन की ठनठनी घाटी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की थी, लेकिन वहां कोई गतिविधि नहीं पाई गई थी। ताजा कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button