
East Singhbhum News-पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को घर के बाहर गोली मारने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहर्गुट्टू कल्पनापुरी इलाके में रहने वाले महेश प्रसाद को गोली मारी गई है। चार की संख्या में आये अपराधियों ने महेश को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी। घायल युवक महेश प्रसाद का टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पुराने विवाद में दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया है। महेश को तीन गोली लगी है, उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी युवकों की शिनाख्त कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।