
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने यह तूफानी पारी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-2 पर खेली।
पाटीदार का तूफानी शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने सिर्फ 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस धमाकेदार पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह 32 वर्षीय मध्य प्रदेश के खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14वां शतक है। पाटीदार उस समय बल्लेबाजी करने आए जब सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 60 रन बनाकर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए थे। उन्होंने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।
दानिश मालेवार ने भी जड़ा शतक
रजत पाटीदार के अलावा, सेंट्रल जोन के लिए दानिश मालेवार ने भी शतक लगाया। उन्होंने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी ब्रेक तक सेंट्रल जोन ने 1 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए थे। उस समय पाटीदार 111 और मालेवार 132 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों ने सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
Duleep Trophy 2025: also read- Prayagraj news: खाद्यान्न गबन के आरोप में फरीदपुर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दलीप ट्रॉफी का नॉकआउट प्रारूप
इस साल दलीप ट्रॉफी नॉकआउट प्रारूप में खेली जा रही है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच हो रहे हैं। इन मुकाबलों की विजेता टीमें सेमीफाइनल में क्रमशः साउथ जोन और वेस्ट जोन से भिड़ेंगी।