Dr. Shikha Darbari award- डॉ. शिखा दरबारी को लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स में “चेंजमेकर इन स्किल डेवलपमेंट अवार्ड” से किया गया सम्मानित

Dr. Shikha Darbari award- लंदन समिट एंड अवॉर्ड्स 2025′ नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन लंदन स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में किया गया। इस अवसर पर भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी डॉ. शिखा दरबारी को “चेंजमेकर इन स्किल डेवलपमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वंचित छात्राओं को निरंतर कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए दिया गया। डॉ. शिखा दरबारी एक प्रतिष्ठित सिविल सेविका हैं, जो प्रयागराज से संबंध रखती हैं और उन्होंने रसायन विज्ञान में पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की है। वह प्रयागराज में मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत रह चुकी है।

इस कार्यक्रम में यूके के सांसद एवं मंत्री श्री पॉल स्क्यूली, पूर्व भारतीय सांसद श्री के.सी. त्यागी, डॉ. हरि ओम त्यागी (चेयरमैन, ऑब्जर्वर डॉन) और यूके के पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं ऑब्जर्वर डॉन के चेयरमैन डॉ. हरि ओम त्यागी ने बताया कि उनका संगठन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित करता है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button