Magh Mela 2026 : जिला व रेल प्रशासन का प्रमुख स्टेशनों पर संयुक्त निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां तेज

Magh Mela 2026 : माघ मेला-2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए गुरूवार को जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री रजनीश अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त श्री अजय पाल शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) श्री दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर ‘दिशा-निर्देश साइनेज’ को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ, अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओं में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार, सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्री आश्रयों, कंट्रोल टावर, प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हें और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद प्रसाद, डीसीपी यातायात श्री नीरज पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button