
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रतापगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। डिप्टी सीएम यहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित विशेष अभियान ‘मां के नाम एक पेड़’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। यह कार्यक्रम जिले में वृक्षारोपण और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
प्रेस वार्ता और संगठनात्मक बैठक
कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम पुलिस लाइन स्थित साइ कॉम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसमें वे मीडिया के सवालों का जवाब देंगे और सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात
प्रेस वार्ता के उपरांत मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के साथ पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित संगठनात्मक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह बैठक आगामी चुनावों व संगठन की गतिविधियों पर केंद्रित रहेगी।
Pratapgarh News: also read- Prayagraj (Naini): जमीनें हड़प ली गईं, कहीं नहीं हुई सुनवाई तो कमलेश बने साधु
डाक बंगले में विश्राम
दिनभर की व्यस्तता के बाद डिप्टी सीएम सिंचाई विभाग के डाक बंगले में विश्राम करेंगे और स्थानीय नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात भी करेंगे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत