Deoria-भाटपाररानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भैंस चराते समय एक महिला और एक पुरुष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पुरुष के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी,जबकि महिला के शव का परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
read also-West Bengal-आखिरकार टीएमसी के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
भाटपार रानी थाना क्षेत्र में वार्ड नम्बर 10 सोहनपार की रहने वाली अफली देवी (65) और राम नाथ प्रसाद (80) रेलवे लाइन के किनारे भैंस को चरा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामनाथ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।