Delhi- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। विभव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाने लेकर गई है। विभव कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा कि अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे। वहीं मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को चोट लगने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दाएं गाल और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
Delhi- also read- Gurucharan Singh Return: घर लौटे ‘Taarak Mehta Ka Ulta Chashma’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह, खत्म हुई तलाश
मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को हुई मारपीट के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में सुरक्षाकर्मी स्वाति को मुख्यमंत्री आवास से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फुटेज को जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के बयानों पर फिर सवाल खड़े किए हैं। अब पार्टी का कहना है कि असल में डीसीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों की अवैध भर्ती को लेकर भाजपा के एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में कार्रवाई के डर से स्वाति ने यह किया है। इसी बीच एक अन्य घटनाक्रम में सांसद राघव चड्ढा आज मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनके सिविल लाइन स्थिति आवास पर मिलने पहुंचे।