Delhi: Aam Aadmi Party की राज्यसभा सदस्य Swati Malliwal ने शुक्रवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली के चीफ मिनिस्टर Arvind Kejriwal के P.A Vibhav Kumar पर कथित मारपीट का आरोप लगाकर अपना बयान दर्ज कराया। मालीवाल का यह बयान मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कात्यायनी शर्मा कंडवाल के समक्ष अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया है।
Delhi:also read-Swati Maliwal assault case: निर्मला सीतारमण ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, ‘ये C.M क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा’
Swati Malliwal ने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा है कि वो 13 मई को Arvind Kejriwal से मिलने उनके आवास पर गई थीं। उसी दौरान Vibhav Kumar ने उनके साथ मारपीट की और बदतमीजी की। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर कॉल भी किया था। Swati Malliwal की शिकायत पर 16 मई को दिल्ली पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 506 और 509 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने Swati Malliwal का मेडिकल परीक्षण कराया है।