Operation Aghata : नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ में हथियार-ड्रग्स जब्त, 285 गिरफ्तार

Operation Aghata : नए साल से पहले दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 चलाकर 285 लोगों को गिरफ्तार किया। हथियार, गांजा, अवैध शराब और वाहन जब्त, 1,300 से ज्यादा हिरासत में।

Operation Aghata : नए साल के जश्न से पहले राजधानी की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ चलाया। इस विशेष अभियान के तहत एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और गैंबलिंग एक्ट से जुड़े मामलों में 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 1,306 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने दी।

500 से ज्यादा हिरासत में, 116 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, एहतियाती कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि ‘बुरे चरित्र’ वाले 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, नशीले पदार्थ और अवैध शराब भी जब्त की गई।

ऑपरेशन आघात 3.0: बरामदगी का पूरा ब्योरा

दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के दौरान निम्नलिखित सामग्री बरामद की-

  • 21 देसी पिस्तौल
  • 20 जिंदा कारतूस
  • 27 चाकू
  • 12,258 क्वार्टर अवैध शराब
  • 6.01 किलोग्राम गांजा
  • ₹2,30,990 नकद
  • 310 मोबाइल फोन
  • 231 दोपहिया वाहन
  • 1 चार पहिया वाहन

DCP का बयान

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP हेमंत तिवारी ने कहा कि यह ऑपरेशन कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 285 आरोपियों पर एक्साइज, NDPS और गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान 10 प्रॉपर्टी अपराधी और 5 ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए।

पहले भी हो चुके हैं ऑपरेशन आघात 1.0 और 2.0

सितंबर में हुए ऑपरेशन आघात 1.0 के दौरान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 70 लोगों को पकड़ा गया था, जबकि अक्टूबर में ऑपरेशन आघात 2.0 में संगठित अपराध, शराब तस्करी और ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 500 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन अभियानों का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना, अपराध पर अंकुश लगाना और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button