Delhi News-दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में मौजूद दो लोग जिंदा जल गए। घर से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। जबकि दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, शाहदरा में आज सुबह 5 बजकर 24 मिनट में एक घर में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां और टीम मौके पर गई थी।जब घर में आग लगी तो वहां पर चार लोग मौजूद थे। इनमें से दो जले हुए शव बाहर निकाले गए जबकि 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और अस्पताल भेजा गया है। ये आग बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल में लगी थी।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह भोलानाथ नगर स्थित एक घर में आग लग गई। घर मनीष गुप्ता का है। आग लगने से चार लोग झुल गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में कराया गया है। घायलों की पहचान कैलाश गुप्ता (72 वर्ष), भगवती गुप्ता (70 वर्ष), मनीष गुप्ता (45 वर्ष), पार्थ गुप्ता (19 वर्ष) के रुप में की गई है। मृतक लोगों की पहचान शिल्पी गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) प्रणव गुप्ता (16 वर्ष) के रुप में हुई है