
Delhi Pollution : राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 दर्ज किए जाने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है। प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर+’ श्रेणी में पहुंचने के चलते कंस्ट्रक्शन गतिविधियों, ट्रकों की आवाजाही और औद्योगिक कार्यों पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे AQI 400 था, जो रात 8 बजे तक बढ़कर 428 पहुंच गया। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और कम हवा की गति के कारण प्रदूषण और अधिक बढ़ गया। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने पूरे एनसीआर में GRAP-4 के सभी सख्त नियम तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है।
GRAP-4 के तहत लागू प्रमुख पाबंदियां
GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली-NCR में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही भारी वाहनों और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को सीमित छूट दी गई है।
बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराई जा सके।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित एजेंसियों को सख्त निगरानी और नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात में सुधार होने तक GRAP-4 की पाबंदियां जारी रहेंगी।



