
Delhi Kishore Rehan murder case: दिल्ली के किशोर रेहान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेहान की हत्या उसके ही दोस्तों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाले गए कमेंट्स को लेकर कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और छुरी भी बरामद कर ली है।
हत्या की सूचना और एफआईआर
22 जुलाई को श्रीराम कॉलोनी, कच्ची खजूरी दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने ट्रोनिका सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भांजे रेहान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक के चाचा के अनुसार, हत्या में रेहान के दोस्त वसीम, साहिल उर्फ टुल्ली और रिहान उर्फ पंडत शामिल थे। सभी आरोपी मूलतः श्रीराम कॉलोनी, कच्ची खजूरी, दिल्ली के निवासी हैं और वर्तमान में इलायचीपुर कासिम विहार फेस-2, ट्रोनिका सिटी में रह रहे हैं।
इंस्टाग्राम कमेंट बना मौत की वजह
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी दी कि तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक रेहान एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। वे सभी इंस्टाग्राम पर सक्रिय थे और अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते थे। रेहान द्वारा आरोपियों की पोस्ट पर किए गए कमेंट्स से वसीम और उसके दोस्त नाराज़ थे।
रेहान उस लड़की की पोस्ट पर भी लाइक व कमेंट करता था, जिसे वसीम पसंद करता था। इसी वजह से पहले भी खजूरी इलाके में दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था। रेहान ने वसीम के साथ मारपीट भी की थी और धमकी दी थी।
पूर्व नियोजित साजिश के तहत बुलाया गया रेहान
हत्या से पहले चारों युवक एक साथ मिले और रेहान को घूमने के बहाने ट्रोनिका सिटी के इलायचीपुर इलाके में बुलाया। वहां मौजूद रिहान उर्फ पंडत पहले से इंतजार कर रहा था। सभी ने मिलकर ठेले पर छोले भटूरे खाए और फिर रेहान को बातों में उलझाकर सुनसान खेतों की ओर ले गए।
हत्या की क्रूर वारदात
खेतों में पहुंचते ही साहिल उर्फ टुल्ली ने रेहान की कॉलर पकड़ ली और फिर वसीम और रिहान ने चाकू व छुरी से उस पर लगातार वार किए। जब रेहान गिर पड़ा, तो साहिल ने उसकी छुरी लेकर और भी वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Delhi Kishore Rehan murder case: also read- IOA decision: आईओए ने सीईओ विवाद को सुलझाया, डोपिंग पर निगरानी बढ़ेगी
गिरफ्तारी और सबूत बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से एक छुरी और उनकी निशानदेही पर एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की योजना और क्रियान्वयन की पूरी जानकारी दी।