Delhi Blast : कार में धमाके के बाद अमित शाह का बड़ा बयान, बोले – हर एंगल से होगी जांच 

Delhi Blast. राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह धमाका सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि “इस विस्फोट की जांच हर एंगल से की जाएगी।” उन्होंने बताया कि धमाके की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं।

अमित शाह ने की घायलों से मुलाकात

अमित शाह ने कहा, “एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के विशेषज्ञों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से बात की है, किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।”

गृह मंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें फोन पर घटना की जानकारी ली और सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

विस्फाेट के कारणों का पता लगाने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी की टीम में विस्फोटक विशेषज्ञ, जबकि एनआईए की टीम में आतंकी मामलों के अनुभवी जांच अधिकारी शामिल हैं। फिलहाल जांच टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

यह भी पढ़ें – Delhi Blast : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट, 12 की मौत; दिल्ली हाई अलर्ट पर

Show More

Related Articles

Back to top button