Dehradun-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हिंदुओं का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता अब माफ नहीं करने वाली है। उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल का बचाव करने को अफसोसजनक व देवभूमि की सनातन परंपराओं के विरुद्ध बताया।
read also-Amitabh Bachhan Transformation in Kalki: ‘कल्कि 2898 AD’ में अश्वत्थामा के रूप में बिग बी पहचान में नहीं आ रहे, मेकअप आर्टिस्ट ने पोस्ट की तस्वीरें
मनवीर सिंह चौहान ने बुधवार को जारी बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कृत्यों और विचारों से हमेशा सनातन विरोधी होने की उपस्थिति दर्ज कराती रहती है। कांग्रेस कार्यकर्ता फिर संसद से लेकर सड़क तक एक सुर में हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्य की बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा की जनता ने 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को रिकॉर्ड मतों से सबक सिखाने का मन बना लिया है।