
Cyber fraud exposed: प्रतापगढ़ में एसपी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 16 राज्यों से जुड़ी 55 साइबर ठगी की शिकायतों का पर्दाफाश किया है, जिनकी कुल रकम 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
5 हजार की ठगी से शुरू हुई थी जांच
जेठवारा क्षेत्र निवासी आजम अली से 5 हजार रुपये की ठगी की गई थी। उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस छोटी सी घटना की जांच जब शुरू हुई, तो पुलिस को एक बड़े साइबर गिरोह का सुराग मिला, जो देशभर में सक्रिय था।
तीन साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तीन साइबर ठगों – शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सबूत भी बरामद किए हैं।
बरामद हुए अहम दस्तावेज और उपकरण
गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से पुलिस ने स्मार्टफोन, सिम कार्ड, चेक की प्रतियां, आधार कार्ड, क्यूआर कोड आदि बरामद किए हैं, जो ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, बिहार, असम सहित कई अन्य राज्यों में फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर लोगों को शिकार बना रहे थे।
प्रभारी अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह और साइबर सेल प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी सतर्कता और तेज़ जांच के चलते गिरोह का खुलासा हो सका, जिससे साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है।
Cyber fraud exposed: also read- NEET JEE Success: EMRS के छात्रों ने किया कमाल, 600 से अधिक ने NEET-JEE परीक्षा में पाई सफलता
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी और साइबर पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या स्कीम से सतर्क रहें और ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत