
Prayagraj News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद क्रिकेटर यश दयाल ने खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
यश दयाल के खिलाफ महिला की शिकायत पर 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में बीएनएस की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर रद्द करने के लिए यश दयाल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है।
Prayagraj News: सरफेसी एक्ट के तहत ऋण वसूली में आपराधिक बल के इस्तेमाल पर हाईकोर्ट सख्त
वहीं दूसरी ओर यश दयाल ने प्रयागराज पुलिस से भी शरण ली है। उन्होंने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में वकील के माध्यम से पीड़िता के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में यश दयाल ने पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है।
यश दयाल की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज