Congress poster in Prayagraj : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया में जारी किया पोस्टर

Congress poster in Prayagraj : बिहार चुनाव की हलचल के बीच राहुल गांधी का एक नया पोस्टर सुर्खियों में है। पोस्टर पर लिखा है – एक ही योद्धा, एक ही शेर, बाकी सब ढ़ेर । पोस्टर में राहुल गांधी की हाथ जोड़े तस्वीर लगाई गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह नारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मशहूर नारे एक शेरनी सौ लंगूर, चिकमंगलूर, चिकमंगलूर” की तर्ज पर बनाया गया है, जो 1978 के चिकमंगलूर उपचुनाव में बेहद लोकप्रिय हुआ था।

बताया जा रहा है कि इस नारे और पोस्टर को प्रयागराज में कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान और इरशाद उल्ला ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। नेताओं का कहना है कि जिस तरह इंदिरा गांधी के नारे ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह राहुल गांधी के लिए भी यह असरदार साबित हो सकता है।

यह पोस्टर पटना में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’* के दौरान भी लगाया गया था और अब प्रयागराज में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button