UP News: CMO कानपुर के निलंबन आदेश पर रोक,राज्य सरकार से जवाब तलब

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सी एम् ओ कानपुर नगर के निलंबन आदेश 9जून 25पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार व विपक्षी को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 18अगस्त को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष माथुर की एकलपीठ ने डा हरिदत्त नेमी की याचिका पर दिया है।
याची का कहना है कि विपक्षी ने याची के विरूद्ध विभागीय बिना जांच बैठायें , छोटे अपराध के आरोप में निलंबित कर विपक्षी संख्या तीन को सी एम् ओ बना दिया।

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति की प्रथम उप समिति की बैठक सम्पन्न

कोर्ट ने कहा आदेश से ही स्पष्ट है कि निलंबित करते समय कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई। आरोप ऐसा ही कि बड़ा दंड नहीं दिया जा सकता।ऐसे में उ प्र सरकारी सेवक (अनुशासन व अपील) नियमावली के तहत निलंबित नहीं किया जा सकता।
इससे पहले याची को कारण बताओ नोटिस दी गई थी।उसने जवाब भी दिया था। किंतु इसपर विचार किए बगैर निलंबित कर दिया गया।जिसे चुनौती दी गई है।
याची का कहना है कि विपक्षी तीन की दुर्भावना इसी से साफ है कि विपक्षी की सी एम् ओ पद पर तैनाती करने के बाद याची को निलंबित किया गया है। कोर्ट ने मुद्दा विचारणीय माना और राज्य सरकार से जवाब मांगा है

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button