
Chittaurgarh: चित्तौड़गढ़ शहर के पास बोजुंदा गांव में अडाणी गैस पाइपलाइन में लीकेज होने से शनिवार को हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब गांव में घुसे बरसात के पानी को निकालने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। जेसीबी की चोट लगने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ और अडाणी गैस की टीम ने समय रहते लीकेज को ठीक कर दिया।
जेसीबी से खुदाई के दौरान हादसा
अडाणी की यह गैस पाइपलाइन बोजुंदा गांव से होकर गुजरती है और सरस डेयरी प्लांट को गैस की आपूर्ति करती है। गांव में सड़क किनारे पानी भरने के बाद, ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदना शुरू किया। करीब दो फीट की खुदाई के बाद जेसीबी से पाइपलाइन पर चोट लगी, जिससे गैस का रिसाव होने लगा। जेसीबी चालक तुरंत मशीन छोड़कर भाग गया और आसपास के लोग भी डर के मारे मौके से दूर चले गए।
बड़ा हादसा टला
करीब आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि लीकेज वाली जगह पर पानी भरा होने के कारण गैस हवा में नहीं फैल पाई, जिससे आग लगने की घटना टल गई। उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने तुरंत अडाणी गैस टीम को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर गैस की सप्लाई बंद कर दी और मरम्मत का काम शुरू किया।
Chittaurgarh: also read- Prayagraj news: प्रयागराज में सीवर टैंक में गिरने से चाचा-भतीजे की मौत
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।