
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक जापानी महिला का लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। काले रंग के इस बैग में एक लैपटॉप, पासपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही, टोक्यो से दिल्ली और जयपुर के हवाई टिकट भी मिले हैं, लेकिन रायपुर आने के कोई प्रमाण नहीं मिले।
घटना की जानकारी तब मिली जब प्रोफेसर कॉलोनी के एक युवक को रात करीब 10 बजे कचरे के ढेर में यह बैग दिखा। बैग खोलने पर उसमें लैपटॉप और अन्य दस्तावेज मिले, जिसके बाद उसने तुरंत पुरानी बस्ती पुलिस को सूचित किया।
जांच में महिला की पहचान 65 वर्षीय फुकिको ओतसूबो के रूप में हुई, जो जापान के टोक्यो के पास की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस को संदेह है कि वह मर्चेंट बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हो सकती हैं, क्योंकि बैग में बैंकिंग से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।
Chhattisgarh: also read- Aditi Rao Hydari is not getting work: फिल्म ‘हीरामंडी’ के बाद अदिति राव हैदरी को नहीं मिल रहा काम
अब सवाल यह उठता है कि महिला रायपुर कैसे पहुंचीं? कहीं उनका बैग चोरी तो नहीं हुआ? या फिर वे किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुईं? इन तमाम आशंकाओं के बीच पुलिस ने जापानी दूतावास को जानकारी भेज दी है और महिला की तलाश जारी है।