Chhattisgarh: दुर्ग जिला के भिलाई में आज गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने एनआईए की टीम पहुंची है। जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम माैजूद है। यह कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के शक में की गई है। NIA की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (एनजीओ ) चलाते हैं। यह एनजीओ किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग मिलती है।
Chhattisgarh: also read- Bihar: अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी पिस्टल चार कारतूस बरामद
फिलहाल एनआईए की टीम कलादास के घर से एक लैपटाॅप, पेन ड्राइव और एक माेबाइल फाेन काे जब्त किया गया है।वहीं इस कार्रवाई को लेकर कला दास डहरिया ने कहा कि एनआईए ने उनसे नक्सली संपर्क को लेकर सवाल-जवाब किए हैं। मैं जनगायक हूं, इसलिए कई लोगों के पास मेरा मोबाइल नंबर है, ऐसे में नक्सलियों से सांठगांठ की शंका बिल्कुल गलत है।