Chandauli News-मदिरा फुटकर बिक्री दुकानों पर पीओएस मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश

Chandauli News-शासन की मंशा के अनुरूप जिले में मदिरा फुटकर बिक्री दुकानों पर शत-प्रतिशत बिक्री पीओएस मशीन से सुनिश्चित कराई जाएगी। इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, समस्त आबकारी निरीक्षक, ओएसिस साइबर नेटिक्स के प्रतिनिधि तथा जिले के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि “संपूर्ण मदिरा आमद का स्टॉक-इन और बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जाए, ताकि संपूर्ण प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो सके।” उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई गई तो विभागीय नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान अनुज्ञापियों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।

Chandauli News-Read Also-Pratapgarh News-सीडीओ ने युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा में बैंक समन्वयकों को लगाई फटकार

Show More

Related Articles

Back to top button