
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान बंधु/सिंचाई बंधु की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रदान करना, उनकी जमीनी समस्याओं को सुनना एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। बैठक में किसानों ने बिजली आपूर्ति, सिंचाई सुविधा, खाद-बीज की उपलब्धता, मृदा परीक्षण, फसल बीमा, मुआवजा वितरण, पशु टीकाकरण, सिल्ट सफाई आदि से जुड़ी समस्याएं विस्तार से उठाई।
बैठक में सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता एवं नहरों की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित व पारदर्शी निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान हित सर्वोपरि है और किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जल की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता मूसाखंड को कोई वैकल्पिक हल निकालने के निर्देश दिए।चंद्रप्रभा डिवीजन के अंतर्गत कुलावा के मसले की जांच हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उपनिदेशक कृषि भीमसेन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड विजिट बढ़ाने एवं किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने पर बल दिया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है और उनकी समस्याओं का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
Chandauli News: also read- Pratapgarh: लूट के एक अभियुक्त को तमंचा, कारतूस व नकदी के साथ किया गिरफ्तार
बैठक में उपनिदेशक कृषि भीम सेन,अधिशाषी अभियंता सिंचाई (चंद्रप्रभा) सर्वेश चंद्र सिन्हा,जिला कृषि अधिकारी,सभी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं किसान प्रतिनिधियों में रविन्द्र नाथ सिंह,गोविंद सिंह,रतन सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह,शेषनाथ यादव,रेवती रमण सिंह सहित अन्य किसान बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट